जिला प्रशासन की मंजूरी न मिलने से महानगर के बैंक रहे शटडाऊन

punjabkesari.in Wednesday, Mar 25, 2020 - 10:21 PM (IST)

लुधियानाः कोरोना वायरस की महामारी के कारण पूरे देश में 15 अप्रैल तक लॉकडाऊन की घोषणा के बाद बुधवार को महानगर के सभी बैंक बंद रहे। हालांकि पंजाब सरकार द्वारा जारी आदेशों के अंर्तगत बैंकों और ए.टी.एम्ज को लॉकडाऊन से मुक्त रखा गया है। इसके मद्देनजर पंजाब सरकार के स्पैशल सैक्रेटरी फाइनैंस-कम-डायरैक्टर इंस्टीच्यूशनल फाइनैंस एंड बैंकिंग ने 24 मार्च को एडवाइजरी जारी कर सभी जिलों के डिप्टी कमिश्नरों और पुलिस प्रशासन प्रमुखों को कर्फ्यू के दौरान बैंकों को आप्रेशनल करने के लिए कहा है। बुधवार को स्टेट बैंक आफ इंडिया समेत कुछ सार्वजनिक क्षेत्रों के बैंकों ने कार्य अवश्य शुरू किया था लेकिन प्रशासन द्वारा इन प्रयासों को रोकने का समाचार है। 

PunjabKesari

स्टेट बैंक आफ इंडिया के हैड कंट्रोलर कम डी.जी.एम. प्रणय राजन द्विवेदी ने कहा कि एस.बी.आई. की ढोलेवाल औद्योगिक क्षेत्र स्थित एस.एम.ई. ब्रांच को आज विशेष रूप से खोला गया था लेकिन पुलिस प्रशासन ने बैंकों को खोलने संबंधी कोई निर्देश न होने का हवाला देते हुए बैंक की ब्रांच को बंद करवा दिया। जिला प्रशासन ने बैंक खोलने संबंधी कुछ जरूरी जानकारियां मांगी हैं जिन्हें प्रशासन को भेज दिया गया है। डिस्ट्रिक्ट लीड बैंक मैनेजर अनिल कुमार ने कहा कि सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों की कुछ ब्रांचों को खोलने संबंधी लिस्ट तैयार की जा रही है और डी.सी. की अप्रूवल के बाद ही बैंकों को खोलने और ए.टी.एम्ज संबंधी फैसला लिया जा सकेगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Recommended News

Related News