कोरोना महामारीः जिला मजिस्ट्रेट और डिप्टी कमिश्नर ने पाबंदियों में दी छूट

punjabkesari.in Sunday, Feb 06, 2022 - 12:47 PM (IST)

अमृतसर (नीरज): जिला मजिस्ट्रेट और डिप्टी कमिश्नर गुरप्रीत सिंह खैहरा की तरफ से जिले में 1000 लोगों के इकठ्ठा होने की इजाजत दी गई है। इसके बावजूद रिट्रीट सैरामनी वाली जगह पर सैलानियों के दाखिले पर पाबंदी लगा दी गई है। जानकारी अनुसार जे.सी.पी. अटारी सरहद पर बी.एस.एफ. और पाकिस्तान रेंजरों दरमियान परेड देखने के लिए बनाई गई टूरिस्ट गैलरी में कम-से-कम 25 हजार लोगों के बैठने की सामर्थ्य है परन्तु 1000 लोगों के अंदर बिठाने के लिए पिक एंड चूज करना पड़ेगा और इसलिए बी.एस.एफ. तैयार नहीं है। बी.एस.एफ. के सीनियर आधिकारियों का कहना है कि 8 फरवरी के बाद ही टूरिस्ट गैलरी में दाखिले बारे फैसला लिया जाएगा।

यह भी पढ़ेंः कांग्रेस के सी.एम. चेहरे को लेकर सोशल मीडिया पर चल रही चर्चा पर बोले हरीश चौधरी

बता दें कि कोरोना को लेकर आज भी कई पाबंदियां लागू हैं। पाबंदियों अनुसार अब अंदर (इंडोर) अधिक से अधिक 500 और बाहर खुले (आउटडोर) में अधिक से अधिक 1000 लोगों के जलसा करने की छूट होगी परन्तु यह जलसा उपलब्ध जगह की सामर्थ्य से 50 प्रतिशत से अधिक न हो। जलसा दौरान कोविड प्रोटोकॉल की पालना लाजिमी होगी। बार, सिनेमा हाल, मल्टीप्लेक्स, माल, रेस्टोरेंट, स्पा, जिम, सपोरकट कॉम्पलेक्स, म्यूजियम, चिड़ियाघर 50 प्रतिशत सामर्थ्य के साथ खुल सकते हैं परन्तु सारा स्टाफ वेक्सीनेटिड हो। ए.सी. बसें 50 प्रतिशत सवारियों के साथ ही चल सकतीं हैं।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Recommended News

Related News