पंजाब के इस जिले में बेअदबी, सिख संगत व लोगों में भारी रोष, दी ये चेतावनी
punjabkesari.in Saturday, Dec 07, 2024 - 02:48 PM (IST)
फिरोजपुर (कुमार) : पंजाब के अंदर बेअदबी की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही और आए दिन कहीं न कहीं बेअदबी की घटनाएं सामने आ रही हैं। ऐसी ही घटना फिरोजपुर के गांव इच्छे वाला में सामने आई है जहां पर सिख संगठनों के प्रतिनिधियों को एक कूड़े के ढेर में पड़ी बोरी में से गुटका साहिब, सिख धर्म के गुरु महाराज के और हिंदू देवी देवताओं के स्वरूप मिले हैं।
इस घटना को लेकर सिख संगठनों में भारी रोष है और श्री गुरु ग्रंथ साहिब सत्कार कमेटी के पंजाब प्रधान सरदार लखबीर सिंह महालम, फेडरेशन मेहता के राष्ट्रीय सीनियर उप प्रधान भाई जसपाल सिंह और अलग-अलग सिख संगठनों के प्रतिनिधियों ने फिरोजपुर पुलिस को चेतावनी दी है कि यह षडयंत्र रचने वाले सभी लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया जाए।
उन्होंने कहा कि यहां लालच देकर लोगों का धर्म परिवर्तन करवाया जा रहा है और इस षड्यंत्र के पीछे बहुत से लोग शामिल हैं जिनका पर्दाफाश होना चाहिए । उन्होंने कहा कि कूड़े के ढेर में गुटका साहिब और सिख व हिंदू धर्म के गुरु महाराज के स्वरूप मिलना बेहद चिंता का विषय है और ऐसी बेअदबी किसी भी हालत में सहन नहीं की जाएगी ।
उन्होंने कहा कि अगर अगले 5 दिन के अंदर अंदर फिरोजपुर पुलिस ने इस षड्यंत्र के सभी षडयंत्रकर्ताओं के खिलाफ मामला दर्ज नहीं किया तो पंजाब भर में सिख संगठनों द्वारा बड़े स्तर पर संघर्ष शुरू किया जाएगा। घटना की सूचना मिलते ही थाना सदर फिरोजपुर की पुलिस एसएचओ इंस्पेक्टर जसवंत सिंह के नेतृत्व में घटनास्थल पर पहुंच गई है और पुलिस द्वारा इस घटना की जांच की जा रही है। इस अवसर पर गुरदीप सिंह भगत भी मौजूद थे।
डीएसपी सिटी फिरोजपुर सरदार सुखविंदर सिंह ने बताया कि पुलिस द्वारा इस घटना की बड़ी गंभीरता के साथ जांच की जा रही है और इस घटना में दोषी पाए जाने वाले दोषियों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here