अब मुफ्त बिजली लेने के पीछे पंजाब के घरों के कागजों में होंगे बटवारे

punjabkesari.in Monday, Apr 18, 2022 - 04:01 PM (IST)

बलाचौर (ब्रह्मपुरी): अक्सर यह देखने-सुनने में आता है कि पंजाब की जनता जुगाड़ी बहुत है, खास कर जब सरकार से कोई सुविधा मुफ्त मिलती हो तो फिर उसका लाभ लेना पंजाबियों के बाएं हाथ का खेल बन जाता है। बस शब्द सरकारी मुफ्त के साथ लगता हो। पिछले दिनों मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पंजाब के लोगों को प्रति माह 300 यूनिट मुफ्त बिजली देने का ऐलान किया है। खपतकार को बिजली के बिल दो महीने बाद मिलते हैं, इसलिए पंजाब सरकार ने दो महीनों की 600 यूनिट बिजली मुफ्त का ऐलान किया है। यदि किसी जनरल वर्ग के खपतकार के मीटर पर 2 महीनो की 601 यूनिट की खपत होगी तो उस खपतकार को मुफ्त की अपेक्षा 600 यूनिट का बिल पूरा देना पड़ेगा जबकि एस.सी. /बी.सी. /बी.पी.एल. वाले 600 से अधिक जितने यूनिट खर्च करेंगे उन्हें फाल्तू यूनिट का ही बिल देना पड़ेगा।

यह भी पढ़ें : यात्रियों के लिए अहम खबर, पोरबंदर से दिल्ली के लिए उड़ाने इस तारीख से होंगी शुरू

अब इस नए ऐलान के साथ खपतकार या तो बिजली संयम के साथ इस्तेमाल करेगा और कोशिश करेगा कि बिजली 600 यूनिट ही उपयोग हो या फिर नया जुगाड़ लगाएगा। खपतकार सरकारी सब्सिडी लेने के लिए एक घर में अब दो मीटर लगाएंगे क्योंकि इस तरह होने से दो मीटरों पर घर के बिजली खपत का बजट 1200 यूनिट तक हो जाएगा। इस काम के लिए कागजों में जो सांझे परिवार रहते हैं वह अलग-अलग हो जाएंगे और सरकारी नजरों में परिवारों की बांट होगी। नए मीटर कनेक्शन लेने के लिए अब खपतकारों की दौड़ लगेगी।

यह भी पढ़ें : पंजाब में बड़ा हादसा, भाखड़ा नहर में गिरी कार, 5 की मौत

पंजाब सरकार पहली जुलाई से जब यह लाभ देगी। संभावना है कि तब तक पंजाब में मीटरों की संख्या बढ़ेगी और कागजों में भाई-भाई से, माता-पिता पुत्र से (जो इकठ्ठा रहते) वह अलग हो जाएंगे जिसके साथ सरकारी खजाने पर सब्सिडी का बोझ ओर पड़ेगा। गौरतलब है कि एल.पी.जी. घरेलू गैस खपतकारों ने तीन सिलंडरों की सब्सिडी का लाभ लेने के लिए घरों में इकठ्ठा रहते हुए गैस कनेक्शन की दो-दो कापियां बना रखी हैं, जिनकी संख्या गैर-सरकारी आंकड़ों में लाखों में है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Recommended News

Related News