पुलिस की गुंडागर्दी, दिव्यांग को बेरहमी से पीटा, वीडियो वायरल
punjabkesari.in Friday, Jun 11, 2021 - 11:47 AM (IST)

जालंधर: जालंधर पुलिस आए दिन चर्चाओं में रहने लगी है। अब एक और नया मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार कबीर विहार के रहने वाले एक दिव्यांग को ए.एस.आई. रघुवीर सिंह ने लातों और घुसों से पीटा। यह सारी घटना सी.सी.टी.वी. में कैद हो गई, जिसकी वीडियो भी अब वायरल हो रही है।
जानकारी के अनुसार दिव्यांग महेंद्र कुमार ने बताया कि उसके भाई के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज हुआ था। इसी सिलसिले में ए.एस.आई. रघुवीर उससे पूछताछ करने आए थे और उस पर भी चोरी का आरोप लगा रहे थे। इतना ही नहीं ए.एस.आई. ने उससे रिश्वत भी मांगी। जब उसने पैसे देने से इंकार कर दिया तो ए.एस.आई. रघुवीर सिंह ने उससे बुरी तरह से मारपीट की, जिसकी वीडियो वायरल हो रही है। पीड़ित ने पुलिस कमिश्नर से मदद की गुहार लगाई है।
पंजाब और अपने शहर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here