पंजाब में मिला कई शहरों को तबाह करने जितना बारूद, पढ़ें सनसनीखेज खबर
punjabkesari.in Friday, Oct 21, 2022 - 03:45 PM (IST)

पंजाब डेस्कः दिवाली से पहले पंजाब को दहलाने की साजिश नाकाम हो गई है। दरअसल, खन्ना की सरहिंदन भाखड़ा नहर से 100 से अधिक रॉकेट लांचर बरामद हुए है।
गोताखोरों का दावा है कि नहर में भरा मात्रा में विस्फोटक सामग्री है, जिसके फटने से कई शहर तबाह हो सकते है। उनका कहना है कि नहर में अभी तक 2-3 ट्रक विस्फोटक सामग्री के भरे जा सकते है। गोताखोर शंकर भारद्वाज के अनुसार सरकार और प्रशासन से कई पत्र लिख कर अपील की जा चुकी है कि इस नहर में रॉकेट लांचर है, जिसे निकाला जाए लेकिन सरकार का इस तरफ कोई ध्यान नहीं।