दिवाली के बीच पंजाब के लोगों से खास अपील, घरों से बाहर निकलने से पहले पढ़ें...

punjabkesari.in Monday, Oct 20, 2025 - 02:28 PM (IST)

बठिंडा(परमिंद्र): सिविल सर्जन डॉ. तपिंदरजोत ने जिले के लोगों से पटाखों के बिना प्रदूषण मुक्त व हरित दीवाली मनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि पटाखों के धुएं और प्रदूषण से सांस, अस्थमा, हृदय, आंखें, त्वचा, कैंसर और तपेदिक जैसी कई बीमारियां होती हैं। खासकर बच्चे, बुजुर्ग और गर्भवती माताएं इससे आसानी से प्रभावित होती हैं।

उन्होंने बुजुर्गों, गर्भवती माताओं, सांस और अस्थमा के रोगियों और हृदय रोगियों से दीवाली पर अपने घरों से बाहर न निकलने की अपील की। पटाखों का धुआं और अवशेष भी पर्यावरण को प्रदूषित करते हैं। उन्होंने कहा कि दीवाली के अवसर पर रेशमी व ढीले कपड़े न पहनें। बच्चों के पटाखे चलाने के दौरान बड़े लोग उनके साथ रहें। उन्होंने कहा कि त्यौहार के मद्देनजर लोगों को घर का बना शुद्ध भोजन, घर में बनी मिठाइयां व फल खाने चाहिए और बाजार के खाने, शराब व अन्य नशीले पदार्थों से बचना चाहिए। उन्होंने मिठाई विक्रेताओं से साफ-सुथरी और मिलावट रहित मिठाइयां बेचने की अपील की।

उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की एक टीम दीवाली के अवसर पर मिठाइयों व अन्य खाद्य पदार्थों की दुकानों का विशेष निरीक्षण कर रही है और संदिग्ध खाद्य पदार्थों के नमूने लेकर जांच के लिए भेजे जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि मिलावटखोरों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika