डी.जे. पार्टी में मामूली बात ने लिया भयानक रूप, चली ताबड़तोड़ गोलियां

punjabkesari.in Sunday, Feb 26, 2023 - 12:39 PM (IST)

अमृतसर (गुरिन्दर सागर): अक्सर शादियों के कार्यक्रमों में डी.जे. पर डांस करते हुए गोलियां चलाने के मामले सामने आते हैं, लेकिन एक बिन बुलाए मेहमान द्वारा शादी में नाचने से रोकने के लिए गोली चलाने का एक नय ही मामला सामने आया है। यह तस्वीरें अमृतसर के छेहरटा इलाके की हैं जहां शादी की पार्टी चल रही थी और घरवाले डी.जे. की धुन पर डांस कर अपनी खुशी जाहिर करते नजर आए।

PunjabKesari

इसी दौरान आस-पड़ोस वाले भी डी.जे. पर आकर  डांस करने लगे और जब परिवार वालों ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो गुरसेवक सिंह पिंका नाम के शख्स ने अपने परिवार के अन्य लोगों को बुलाकर फायरिंग शुरू कर दी।  जिस घर में शादी हुई थी, उसके घर पर भी पथराव शुरू कर दिया जिसमें उनकी एक कार भी क्षतिग्रस्त हो गई। जानकारी देते हुए कमलजीत कौर ने बताया कि उनके बेटे दीपक की शादी  थी और वह पार्टी कर रहे थे।  नकी बेटियां नाच-गाकर खुशी का इजहार कर रही थीं इतने में उनके पड़ोसी गुरसेवक सिंह पिंका आ गया। नशे की हालत में डी.जे. पर डांस करने लगा और जब उसे रोका गया तो उसने फायरिंग शुरू कर दी और अब पीड़ित परिवार न्याय की मांग कर रहा है।

PunjabKesari

वहीं मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने बताया कि शादी समारोह के दौरान डी.जे. पर भांगड़ा डालने  को लेकर विवाद हुआ था, जिसमें फायरिंग की भी खबर सामने आई है और पुलिस ने आसपास लगे सी.सी.टी.वी. कैमरों को खंगाला जा रहा हैष पीड़ित परिवार के बयान भी लिए जा रहे हैं और कानून के अनुसार उचित कार्रवाई की जाएगी।

PunjabKesari

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News