पंजाब में घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को मिली बड़ी राहत, सस्ती हुई बिजली

punjabkesari.in Friday, May 28, 2021 - 03:45 PM (IST)

पटियाला (परमीत): पंजाब के घरेलू बिजली उपभोक्तों को बड़ी राहत देते हुए पंजाब राज बिजली रेगुलेटरी कमीशन ने घरेलू उपभोक्ताओं के लिए बिजली दरों में 50 पैसे से लेकर 1 रुपए प्रति यूनिट तक की कटौती की और खपतकारों को 682 करोड़ रुपए की राहत दी है।

जारी किए गए आदेशों में बताया गया 2 किलो वॉट तक लोड वाले घरेलू उपभोक्ताओं के लिए पहले 100 यूनिट के लिए बिजली दर 1 रुपए और 101 से लेकर 300 यूनिट तक 50 पैसे प्रति यूनिट बिजली सस्ती की गई है। इसी तरीके 2 किलो से लेकर 7 किलो वॉट उपभोक्ताओं के लिए पहले 100 यूनिट के लिए 75 पैसे और फिर 101 से 300 यूनिट तक 50 पैसे प्रति यूनिट बिजली सस्ती की गई है। यह बताया गया कि इस तरीके उपभोक्ताओं को 682 करोड़ रुपए का लाभ मिलेगा।

इसके अलावा छोटे और औद्योगिक उपभोक्ताओं और ग़ैर घरेलू  उपभोक्ताओं यानि एन.आर.एस उपभोक्ताओं के लिए भी बिजली दरों में कोई वृद्धि नहीं की गई। कृषि क्षेत्र के लिए बिजली दरों में 9 पैसो की वृद्धि की गई है जिसके साथ इस क्षेत्र के लिए क्रास सब्सिडी 14.41 से कम होकर 12.05 प्रतिशत रह जाएगी। बड़े औद्योगिक घरानों के लिए बिजली दरों में विस्तार 2 प्रतिशत से भी कम रखा गया है। नई बिजली दरें  1 जून 2021 से 31 मार्च 2022 तक लागू रहेंगी। इसके अलावा इंडस्ट्री के लिए रात समय पर का विशेष टैरिफ पहले की तरह ही जारी रहेगा और इंडस्ट्री की मांग पर रात के समय पर  विशेष टैरिफ अनुसार बिजली के इस्तेमाल का समय रात 10.00 बजे से 6.00 बजे की जगह अब 4घंटे बढ़ा कर रात 10 बजे से सुबह 10 बजे तक कर दिया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Recommended News

Related News