सरकारी कर्मचारियों के खातों में आई double salary, लेकिन इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे एक भी पैसा

punjabkesari.in Tuesday, Mar 23, 2021 - 02:36 PM (IST)

चंडीगढ़: पंजाब सरकार के वित्तीय विभाग ने राज्य के सरकारी कर्मचारियों की पहले तो डबल सैलरी भेज दी और फिर इसे गलती बताकर पैसे न निकलवाने की हिदायत भी दे दी। दरअसल विभाग की ओर से सैलरी भेजने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली प्रक्रिया दौरान कुछ तकनीकी खराबी हो गई। जिसके चलते राज्य के लगभग 4459 सरकारी कर्मचारियों के खातों में डबल सैलरी चली गई। डबल सैलरी देख कर खुशी में झूम रहे कर्मचारियों ने समझा कि सरकार ने शायद कोई बोनस या भत्ता भेजा गया है।

बाद में विभाग ने अधिकारियों को एक चिट्ठी भेज कर इस गलती के बारे में बताया और हिदायत दी गई कि जिस कर्मचारी के खातों में डबल सैलरी आई है, वह फाल्तू सैलरी का एक भी पैसा न निकलवाए। फाल्तू आई सैलरी अपने आप ही खाते में से काट ली जाएगी।

पंजाब और अपने शहर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sunita sarangal

Recommended News

Related News