पंजाब में ‘दर्जनों ट्रेनें लेट’: ठंड के बीच ‘लंबा इंतजार’ करना बन रहा यात्रियों की मजबूरी

punjabkesari.in Sunday, Jan 05, 2025 - 09:09 AM (IST)

जालंधर : लुधियाना के नजदीक चल रहे विकास कार्यों के चलते 54 के करीब ट्रेनें रद्द चल रही है, जबकि दर्जनों ट्रेनों का देरी के साथ परिचालन किया जा रहा है जोकि यात्रियों के लिए परेशानी का कारण बन रहा है। वहीं, धुंध व अन्य कारणों के कारण विभिन्न ट्रेनें लेट चल रही है, जिसके चलते यात्रियों को ठंड के बीच लंबा इंतजार करना पड़ रहा है।

लेट लाइट 11 बजे के अपडेट की बात की जाए तो ट्रेन संख्या 14679 अपने निर्धारित समय से सवा 2 घंटे लेट चल रही थी, वहीं 12459 भी देरी से परिचालन कर रही थी। इसी क्रम में 19325 इंदौर अमृसर एक्सप्रैस लगभग 3 घंटे लेट बताई गई जबकि गोल्डन टैंपल मेल डेढ़ घंटा लेट स्पॉट हुई। इसी तरह से पूजा सुपरफास्ट साढ़े 3 घंटे, शालीमार मालिनी लगभग 1 घंटा देरी से चल रही थी। इसी तरह से कई अन्य ट्रेनें घंटों की देरी के साथ चल रही थी।

बताया जा रहा है कि धुंध सहित विभिन्न कारणों के चलते ट्रेनें लेट हो रही है जिसके चलते यात्रियों को लंबा इंतजार करना पड़ रहा है। रेलवे द्वारा एहतियात अपनाई जा रही है ताकि यात्रियों का सफर सुरक्षित रहे, इसी के चलते ट्रेनों को सावधानी से संचालित किया जा रहा है। यह भी अहम कारण है कि विभिन्न ट्रेनें देरी से अपने स्पॉट पर पहुंच रही है। इसके चलते यात्रियों को ठंड के बीच ट्रेनों का इंतजार करते हुए देखा गया।

ट्रेनों की देरी के बीच यात्रियों के पास इंतजार करना मजबूरी है क्योंकि इसके अलावा कोई भी रास्ता नहीं बचता, यात्री बार-बार पूछताछ काऊंटरों से ट्रेन की स्थिति का पता करते हुए देखने को मिल रहे हैं। जो ट्रेन 1 घंटे लेट होती है उसे जालंधर पहुंचने में कई बार 2 घंटे से भी अधिक का समय लग जाता है, जिसके चलते यात्रियों की परेशानी और भी बढ़ जाती है।

7 से 8 तक विभिन्न स्टेशनों पर नहीं रूकेगी ट्रेनें

रूट डायर्वट करने के चलते ट्रेनों को दूसरे रूटों से चलाया जा रहा है, इसी के चलते 7 जनवरी तक ट्रेन संख्या 19612 (अजमेर-अमृतसर) को फगवाड़ा, लुधियाना, जगराओं, मोगा, तलवंडी भाई में स्टॉप नहीं मिलेगा, इसी तरह से 14720 (अमृतसर-बिकानेर) को 6 जनवरी तक फिल्लौर, नूरमहल, नकोदर, मलसिआं, शाहकोट, लोहियां खास, मक्खू में स्टॉप नहीं मिलेगा। वहीं, 13308 (फिरोजपुर कैंट-धनबाद) को मक्खू, लोहियां खास, मलसिआं, शाहकोट, नकोदर, नूरमहल, बिलगां व फिल्लौर में नहीं रोका जाएगा।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News