डीपीआरओ मनविंदर सिंह बने लोक संपर्क विभाग के डिप्टी डायरेक्टर

punjabkesari.in Thursday, Apr 30, 2020 - 06:54 PM (IST)

जालंधर: जिला लोक संपर्क अधिकारी मनविंदर सिंह अब लोक संपर्क विभाग के डिप्टी डायरेक्टर बन गए हैं। सूचना एवं लोकसंपर्क विभाग के सेक्रेटरी गुरकिरत किरपाल सिंह ने इस संबन्ध में बुधवार को आदेश जारी कर दिये हैं साल 2011 में सूचना व लोक संपर्क विभाग में बतौर आईपीआरओ भर्ती हुए मनविंदर सिंह पिछले नौ साल में कई अहम जिम्मेदारियां निभा चुके हैं। लगातार छह साल तक वह मुख्यमंत्री कार्यालय में बतौर सूचना व लोक संपर्क अधिकारी काम कर चुके हैं। इसके अलावा पिछले कुछ सालों से वह जालंधर में बतौर जिला लोक संपर्क अधिकारी तैनात हैं। श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व कार्यक्रमों में बतौर डीपीआरओ उनकी भूमिका प्रशंसनीय रही है। पूरे समारोह के दौरान सुल्तानपुर लोधी में मीडिया मैनेजमेंट में उनकी भूमिका चर्चा का भी विषय रही है। पिछले साल अगस्त महीने में आई बाढ़ के दौरान उन्होंने जिला प्रशासन और मीडिया के बीच एक कड़ी का काम करते हुए लोगों तक सही सूचनाएं पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। इसी तरह अब कर्फ्यू और लॉकडाउन के बीच भी वह लगातार लोगों तक पुख्ता और सही सूचनाएं पहुंचाने के लिए लगातार जुटे हुए हैं। मनविंदर सिंह 2011 में डिपार्टमेंट को ज्वाइन करने से पहले प्रमुख मीडिया संस्थानों में एक सक्रिय पत्रकार की भूमिका भी निभा चुके हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Tania pathak

Recommended News

Related News