बेअदबी कांडःSIT समक्ष पेश हुए अकाली नेता डा.दलजीत चीमा

punjabkesari.in Saturday, Dec 29, 2018 - 01:12 PM (IST)

फरीदकोट: श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की बेअदबी और बहिबल कलां गोलीकांड मामले की जांच कर रही एस.आई.टी. समक्ष पेश होने के लिए शिरोमणि अकाली दल के वक्ता डा. दलजीत सिंह चीमा फरीदकोट में एस.आई.टी. कार्यलय पहुंचे। यहां उनसे पूछताछ की गई। उल्लेखनीय है कि इससे पहले इस मामले में एस.आई. टी. द्वारा पूर्व मुख्य मंत्री प्रकाश सिंह बादल, अकाली दल प्रधान सुखबीर सिंह बादल और बालीवुड अभिनेता  अक्षय कुमार से भी पूछताछ की जा चुकी है। 

शुक्रवार को आम आदमी पार्टी के विधायक अमन अरोड़ा और अमरजीत सिंह संदोओ एस.आई. टी. समक्ष पेश हुए थे। आम आदमी पार्टी के नेताओं ने अपने बयानों में सीनियर अकाली नेता दलजीत सिंह चीमा पर सवाल उठाते हुए आरोप लगाया था कि सारी योजना चीमा के सामने हुई थी। अरोड़ा ने आरोप लगाते हुए कहा था कि डा. दलजीत चीमा ही डेरा सच्चा सौदा प्रमुख का माफीनामा श्री अकाल तख्त साहिब लेकर गए थे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News