CM मान की पत्नी का विरोधियों को करारा जवाब, FB पर लिखी ये जरूरी सूचना...
punjabkesari.in Saturday, Dec 03, 2022 - 02:43 PM (IST)

संगरूर (सिंगला): पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की पत्नी डॉ. गुरप्रीत कौर मान ने विरोधियों पर तीखा तंज कसा है। गुरप्रीत कौर ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट सांझे करते लिखा है कि विरोधियों के लिए जरूरी सूचना मान साहिब अपने मिशन पर है कमिशन पर नहीं।
उल्लेखनीय है कि पंजाब के मुख्यमंत्री मान की पत्नी डॉ. गुरप्रीत कौर मान सियासत में दिलचस्पी ले रही है और वह मुख्यमंत्री की तरफ से पंजाब के अलग-अलग समागमों में शामिल हो रही है। डॉक्टर मान का कहना है कि पंजाब के बिगड़े हुए सिस्टम को सुधारने के लिए कुछ समय लगेगा पर विरोधियों द्वारा गलत प्रचार करके पंजाब के माहौल को खराब करने का यत्न किया जा रहा है।