डा. परविन्द्र बजाज बने नीमा (पंजाब) के प्रधान

punjabkesari.in Tuesday, Oct 24, 2017 - 10:58 AM (IST)

जालंधर(विनीत): नैशनल इंटीग्रेटिड मैडीकल एसोसिएशन (नीमा) पंजाब के वर्ष 2017-19 की नई टीम के चुनाव मोगा में सम्पन्न हुए। चुनावी कमेटी में डा. एस.पी. डोगरा, डा. पवन वशिष्ट, डा. सतिन्द्र कक्कड़ के अतिरिक्त डा. सुभाष नागपाल बतौर रिर्टनिंग अफसर शामिल हुए।

चुनाव में नीमा पंजाब भर की 23 शाखाओं के 104 सदस्यों ने 29 उम्मीदवारों में से अपने पसंदीदा कैंडीडेट को वोट दिए। इस दौरान डा. परविन्द्र बजाज को प्रधान, डा. सेठी को महासचिव और डा. विपुल कक्कड़ को कैशियर चुना गया। मतदान प्रक्रिया में मोगा के विधायक डा. हरजोत कमल, डा. राकेश शर्मा, डा. संजीव गोयल, डा. जगजीत सिंह, डा. अनिल ज्योति, डा. आशू चोपड़ा, डा. अनिल नागरथ, डा. जी.एस. गरचा, डा. पी.सी. सिंगला विशेष रूप से पधारे। लुधियाना के डा. राजेश थापर को एडवाइजरी बोर्ड का चेयरमैन नियुक्त किया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News