पंजाब के शंम्भू बॉर्डर पर DRI की कार्रवाई, हाथ लगी बड़ी सफलता
punjabkesari.in Monday, Oct 13, 2025 - 05:33 PM (IST)
लुधियाना : राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) की लुधियाना जोनल यूनिट ने शंभू बॉर्डर टोल प्लाजा के पास सफलता हासिल की है। टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर दो संदिग्ध वाहनों को रोका और जब्त की गई तलाशी के दौरान भारी मात्रा में गांजा बरामद किया। दोनों कारों के फर्श में छिपाए गए विशेष खांचों में छिपाकर लाई गई गांजे की खेप में कुल 187 किलोग्राम गांजा मिला, जिसकी बाजार कीमत लगभग 56 लाख रुपए आंकी गई है। यह गांजा 111 पैकेटों में खाकी रंग की टेप से लपेटा गया था ताकि जांच में पकड़ न सके।

डीआरआई अधिकारियों ने तस्करों को गिरफ्तार करते हुए दोनों वाहनों को भी जब्त कर लिया है। पांच आरोपियों को हिरासत में लेकर उनसे कड़ी पूछताछ जारी है। यह बड़ी कार्रवाई नशा तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है और इससे क्षेत्र में नशे के प्रसार को रोकने में मदद मिलेगी। जांच में पता चला है कि तस्कर यह गांजा अन्य राज्यों से पंजाब में ला रहे थे और उन्होंने इसे पंजाब के अलग-अलग जगहों पर पहुंचाना था।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

