सावधान.. अब VIP वाहन चालक भी नहीं जाएंगे बख्शे! मौके पर हो रही सख्त कार्रवाई

punjabkesari.in Tuesday, Dec 16, 2025 - 07:36 PM (IST)

दौरागला (नंदा): वाहन चालकों के लिए खास खबर सामने आई है। SSP गुरदासपुर आदित्य के निर्देशों पर थाना दौरागला की पुलिस ने पुलिस नाका अड्डा गहलरी और तोता मौर दौरागला पर स्पेशल चेकिंग पॉइंट लगाकर गाड़ियों की चेकिंग की। इस चेकिंग पॉइंट में शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों, बिना नंबर प्लेट वाली गाड़ियों, खिड़कियों पर काली फिल्म लगी गाड़ियों, बुलेट से पटाखे फोड़ने वालों और बिना कागज़ात वाली गाड़ियों में 3 लोगों के करीब 11 चालान काटे गए।

इस चेकिंग पॉइंट में देखने वाली खास बात यह थी कि किसी भी VIP गाड़ी को नहीं बख्शा गया, हर व्यक्ति की गाड़ी की चेकिंग की गई। जानकारी देते हुए थाना दौरागला के SHO इंचार्ज बनारसी दास ने बताया कि ट्रैफिक नियम तोड़ने वाले युवाओं के 11 चालान काटे गए हैं, जिसमें बुलेट मोटरसाइकिल चलाते हुए पटाखे फोड़ने वालों की मोटरसाइकिलों को बाउंड किया गया है। चेकिंग के दौरान संदिग्ध गाड़ियों की भी चेकिंग की गई। 

इस तरह चेकिंग के दौरान चोरी और लूटपाट की घटनाओं पर रोक लग रही है और साथ ही ट्रैफिक पुलिस हर परिवार के सदस्य से अपील करती है कि 18 साल से कम उम्र के बच्चों को कोई भी गाड़ी न चलाने दें, नहीं तो माता-पिता को जुर्माना और सजा भुगतनी पड़ सकती है। इस मौके पर थाना मुंशी अश्वनी शर्मा, राकेश कुमार, भूपिंदर सिंह मौजूद थे।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News