शराब पीकर वाहन चलाने वाले अब हो जाएं सावधान

punjabkesari.in Saturday, May 05, 2018 - 08:20 AM (IST)

जालंधर (शौरी): शराब पीकर वाहन चलाने वाले अब हो जाएं सावधान क्योंकि यदि आपको ट्रैफिक पुलिस ने पकड़ लिया तो आपका भारी-भरकम चालान हो सकता है। आज ऐसे ही मामले में ज्योति चौक के पास ट्रैफिक पुलिस के ए.एस.आई. रशपाल सिंह ने शराब के नशे में तेज रफ्तार स्कूटी चलाने वाले व्यक्ति को रोका और उसके मुंह में एल्कोमीटर लगाया। हालांकि आमतौर पर 30 एम.जी. से ऊपर एल्कोहल की मात्रा पर चालान होता है लेकिन इस साहब की शराब पीने की मात्रा 195 आई जिसे देख पुलिस वाले भी हैरान हो गए। शराबी का चालान काट कर पुलिस ने उसके हाथ में थमा दिया। शराबी ने पुलिसकर्मी से पूछा कि जुर्माना कितना होगा तो उसके यह कहने कि अदालत में  4 हजार से ऊपर भी जुर्माना हो सकता है, जिसे सुनकर शराबी का नशा ही उतर गया। ए.सी.पी. ट्रैफिक हरविंद्र सिंह भल्ला का कहना है कि उन्होंने ट्रैफिक पुलिस के सभी ए.एस.आइज को एल्कोमीटर दे रखे हैं ताकि वह शराब पीकर वाहन चलाने वालों के चालान काट सकें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sonia Goswami

Recommended News

Related News