सीमा पर ड्रोन के जरिए फिर से घुसपैठ, BSF के हाथ लगी करोड़ों की हेरोइन!

punjabkesari.in Sunday, Nov 23, 2025 - 08:35 PM (IST)

अमृतसर (नीरज): बीएसएफ अमृतसर सैक्टर की टीम ने सीमावर्ती गांव मोदे के इलाके में ड्रोन से फैकी गई 6 करोड़ रुपये की कीमत की हैरोइन का पैकेट जब्त किया है। जानकारी के अनुसार ड्रोन की लोकेशन गलत होने के कारण फैंका गया पैकेट तस्करों के इलाके में गिरने के बजाय किसी अन्य स्थान पर गिर गया जिसको बीएसएफ ने जब्त कर लिया। गत दिवस भी बीएसएफ ने इसी गांव से सटे मुहावा गांव के दो तस्करों को गिरफ्तार किया था, जो हैरोइन या हथियार की डिलीवरी लेने के लिए आए थे, फिलहाल मामले की जांच शुरु कर दी गई है। 

इसी तरह से जेसीपी अटारी परेड स्थल व नजदीकी दो गांवो से तीन ड्रोन जब्त किए जाने की सूचना है। अमृतसर के 153  किलोमीटर लंबे भारत पाकिस्तान बॉर्डर पर तस्करों की तरफ से लगातार ड्रोन की मूवमेंट करवाई जा रही है। अब तो बीएसएफ के परेड स्थल जेसीपी अटारी पर भी बीएसएफ ने एक ड्रोन पकड़ा है। इससे सटे दो अन्य गांवो में भी एक-एक ड्रोन पकड़ा गया है। इन गांव में धनोवा खुर्द और रोडा वाला खुर्द के नाम शामिल है। अमृतसर के लगभग एक दर्जन गांवों में ड्रोन और हीरोइन के पैकेट ऐसे मिल रहे हैं जैसी कि कटी पतंगे गिरी हों, लेकिन तस्करों का कोई अता-पता नहीं चल रहा है, जो सुरक्षा एजैंसियों की कार्रवाई पर बड़े सवाल खड़े कर रहे हैं।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News