भारत-पाकिस्तान सरहद पर देखा गया ड्रोन, BSF के जवानों ने की फायरिंग

punjabkesari.in Tuesday, Dec 08, 2020 - 09:27 AM (IST)

बटाला/कलानौर (बेरी, मनमोहन): सरहदी ब्लॉक कलानौर के निकट भारत- पाकिस्तान सीमा पर स्थित बी.ओ.पी चंदूवडाला व रोसा में तैनात बी.एस.एफ की 89 बटालियन के जवानों की तरफ से बीती रात्रि 12 से 1 बजे के बीच पाकिस्तान साईड की तरफ से भारत साईड की तरफ दाखि़ल होने की कोशिश करते ड्रोन को देखकर उसकी आवाज़ सुनते ही फायरिंग शुरू कर दी और ड्रोन वापिस पाकिस्तान साईड की तरफ चला गया।

इस घटना का पता चलते ही बीऐस्सऐफ्फ के उच्च आधिकारियों गुरदासपुर सैक्टर के डी .आई.जी राजेश शर्मा के इलावा पंजाब पुलिस के एस.पी गुरचरन सिंह और पुलिस थाना कलानौर के डी.एस.पी भारत भूषण सैनी, एस.एच.ओ अमनदीप सिंह और अन्य अधिकारी मौके पर पहंुच गए तथा घटना का जायजा लेते हुए छानबीन शुरू कर दी गई।

इस सबंधी एस.एच.ओ अमनदीप सिंह के साथ संपर्क किया तो उन्होंने बताया कि बीती रात भारत-पाकि अंतरराष्ट्रीय सरहद पर ड्रोन आने की घटना सबंधी सुरक्षा के मद्देनज़र इलाके में नाकाबंदी कर सर्च अभियान शुरू कर दिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Recommended News

Related News