अहम खबरः अब पंजाब में ड्रोन से होगी वन क्षेत्र की निगरानी

punjabkesari.in Tuesday, Mar 29, 2022 - 09:18 AM (IST)

चंडीगढ़/मोहाली/ जालंधर (अश्वनी, धवन): पंजाब के वन मंत्री लाल चंद कटारूचक का कहना है कि वर्ष 2030 तक राज्य के कुल क्षेत्रफल का 7.5 प्रतिशत हिस्सा वनों और वृक्षों के अधीन लाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस दौरान वन मंत्री ने सर्विलांस ड्रोन लांच किया और हिदायत की गई कि वन अपराध जैसे कि वृक्षों की कटाई, अवैध खनन आदि को रोकने के लिए ड्रोन और आधुनिक तकनीकों का प्रयोग किया जाए।

कटारूचक ने यह ऐलान मोहाली स्थित वन भवन में वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान किया। उन्होंने कहा कि इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए वर्ष 2022-23 के दौरान वन विभाग द्वारा लगभग 1.15 करोड़ पौधे लगाए जाएंगे। इसमें से लगभग 60 लाख पौधे जरूरत के अनुसार वन भूमि पर और लगभग 55 लाख पौधे किसानों और लोगों द्वारा लगाए जाएंगे। लोगों के लिए पर्यावरण एवं वन जागरूक पार्क, नानक बगीचियां, पवित्र वन (ऑक्सी पार्क) छत्तबीड़ चिडिय़ा घर में बटर फ्लाई पार्क तैयार किया जाएगा, पटियाला में वैटर्नरी अस्पताल का निर्माण किया जाएगा तथा राज्य के मुख्य हाईवे के पास पेड़ लगाकर हरियाली में वृद्धि की जाएगी। इसके अलावा वन विकास निगम द्वारा इच्छुक पंचायतों की पंचायती जमीनों की खरीद की जाएगी और पंचायती क्षेत्रफल में लगे खैर के पौधों को वन निगम द्वारा लगाए जाने की भी योजना बनाई गई है। ‘नियामियां’ के अनुसार मंत्री कटारूचक ने प्रैस वार्ता का समय 12.30 बजे दिया था। लेकिन वह समय पर नहीं आए जिस कारण पत्रकारों को इंतजार करना पड़ा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Recommended News

Related News