नशे की दलदल में फंसा यह 13 साल का बच्चा, देखें वीडियो

punjabkesari.in Friday, Aug 02, 2019 - 02:50 PM (IST)

श्री मुक्तसर साहबः ड्रग्स की लत में 'बर्बादी' का पंख लगाकर पंजाब सच में 'उड़' रहा है। अभी तक इसका शिकार अधिकतर नौजवान पीढ़ी थी लेकिन अब इसका प्रभाव बच्चों में भी देखने को मिल रहा है। मामला श्री मुक्तसर साहिब का है, जहां एक 13 साल का बच्चा नशे की दलदल में फंसा हुआ है।   
PunjabKesari
जानकारी के अनुसार मुक्तसर साहिब के नजदीकी गांव में एक 13 साल का बच्चा 2 साल से नशीली गोलियों का सेवन कर रहा है। इसके बारे जब बच्चे के परिवार को पता चला तो उन्होंने गांव में बनी नशा रोकू निगरान कमेटी के सदस्यों के सहयोग से बच्चे को मुक्तसर के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया ताकि उसकी ज़िंदगी बच सके।

PunjabKesari

वहीं कमेटी के सदस्यों ने  बताया कि गांव में नशा खत्म करने के लिए  गांववासियों के सहयोग से नशे की गिरफ़्त में फंस चुके नौजवानों को इलाज के लिए नशा छुडाओं केंद्र में भर्ती करवाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि गांववासियों ने अपने गांव में से नशा ख़त्म करने की जो पहल की, वह सराहनीय है। नौजवान पीढ़ी के बाद अब जो बच्चों के नशे की गिरफ़्त में आने के मामले सामने आ रहे हैं, वह बड़े चिंता का विषय है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News