बिक्रम मजीठिया से जुड़ी अहम खबर, अदालत ने न्यायिक हिरासत में भेजा

punjabkesari.in Thursday, Feb 24, 2022 - 04:07 PM (IST)

चंडीगढ़:  ड्रग्स केस में जमानत पर चल रहे शिरोमणि अकाली दल के नेता बिक्रम सिंह मजीठिया को सुप्रीम कोर्ट की तरफ से मिली राहत खत्म हो गई है। इसके बाद वह आज मोहाली कोर्ट में पहुंचे हैं जहां उन्होंने सरेंडर कर दिया हैं। जानकारी के अनुसार ए.आई.जी. बलराज सिंह की अगुवाई में एस.आई.टी. (सिट) ने पूछताछ की है। इस पूछताछ में अदालत मजीठिया से उनका पक्ष जाना। पूछताछ के बाद मोहाली अदातल ने अपना फैसला सुना दिया है। मोहाली अदालत ने बिक्रम मजीठियो को 8 मार्च तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। एस.आई.टी. द्वारा 2 घंटे से ज्यादा समय तक पूछताछ कोर्ट काम्पलैक्स में हुई। 

गौरतलब है कि मजीठिया द्वारा बीते दिन सरेंडर करने की खबर थी मगर उन्होंने आज सरेंडर किया। बता दें मजीठिया के खिलाफ ड्रग तस्करों के साथ मिलीभगत का आरोप है। इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव लड़ने के लिए उनकी गिरफ्तारी पर रोक लगा दी थी पर चुनाव के बाद सरेंडर करने के आदेश दिए थे। बिक्रम मजीठिया के खिलाफ एफ.आई.आर. दर्ज होने के बाद उन्होंने मोहाली अदालत में अंतरिम जमानत की पटीशन दायर की थी, जो खारिज हो गई थी। इसके बाद उन्होंने पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया। कुछ दिनों की अंतरिम राहत मिलने बाद उनकी पटीशन खारिज हो गई, जिसके बाद उन्होंने सुप्रीम कोर्ट की तरफ रुख किया था। सुप्रीम कोर्ट ने विधानसभा चुनाव को देखते हुए 24 फरवरी तक उनकी गिरफ्तारी पर रोक लगा दी थी जो की खत्म हो गई है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Recommended News

Related News