भारत-पाक बॉर्डर पर करोड़ों की हेरोइन सहित नशा तस्कर गिरफ्तार

punjabkesari.in Tuesday, May 28, 2024 - 01:02 PM (IST)

पंजाब डेस्कः फिरोजपुर अंतरराष्ट्रीय भारत पाक बॉर्डर के नजदीक बीएसएफ की एक 155 बटालियन में अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर के पास एक कथित नशा तस्कर को 200 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है ।

यह जानकारी देते हुए बीएसएफ के कंपनी कमांडर बीएस नेगी बीओपी गट्टी हयात ने पुलिस को दी गई जानकारी में बताया है कि जब बीएसएफ के जवान पेट्रोलिंग कर रहे थे तो उन्होंने बुध सिंह पुत्र करनैल सिंह वासी गांव चकभंगे वाला को संदिग्ध हालत में मोटरसाइकिल पर चक्कर काटते देखा और जब उसे रोक कर तलाशी ली गई तो उससे 200 ग्राम हेरोइन बरामद हुई ।

उन्होंने बताया कि इस आरोपी को बीएसएफ द्वारा थाना ममदोट की पुलिस के हवाले किया गया है और इस केस की जांच सब इंस्पेक्टर दविंदर सिंह द्वारा की जा रही है। पुलिस द्वारा बुध सिंह के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है ।पूरक जानकारी के अनुसार पकड़ी गई हेरोइन की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब एक करोड रुपए बताई जाती है ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News