लाखों रुपए के अंतरराष्ट्रीय मूल्य की हेरोइन सहित 4 नशा तस्कर गिरफ्तार

punjabkesari.in Monday, Jun 17, 2024 - 03:00 PM (IST)

फिरोजपुर (कुमार): एसएसपी फिरोजपुर सौम्या मिश्रा के दिशा-निर्देशों अनुसार नशा तस्करों के खिलाफ अभियान चलाते हुए सीआईए स्टाफ फिरोजपुर, तलवंडी भाई, सिटी जीरा और थाना मक्खू की पुलिस ने 4 कथित नशा तस्करों को 185 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है। 

यह जानकारी देते हुए एसपी इन्वेस्टिगेशन फिरोजपुर श्री रणधीर कुमार ने बताया कि सीआईए स्टाफ फिरोजपुर की पुलिस ने एएसआई गुरचरण सिंह के नेतृत्व में गश्त और संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग करते हुए दाना मंडी शेरखां के पास सुखजीत सिंह उर्फ शर्म को 50 ग्राम हेरोइन और एक डिजिटल कंडे के साथ बरामद किया।

उन्होंने बताया कि थाना तलवंडी भाई की पुलिस ने एएसआई महेश सिंह के नेतृत्व में गश्त और संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग करते हुए सतनाम सिंह नाम के व्यक्ति को काबू करते हुए उससे 25 ग्राम हेरोइन बरामद की है और थाना सिटी जीरा की पुलिस ने एएसआई सतवंत सिंह के नेतृत्व में मनजीत सिंह उर्फ जोड़ा को 50 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि थाना मक्खू की पुलिस ने एएसआई लखविंदर सिंह के नेतृत्व में मान सिंह नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार करते हुए उससे 60 ग्राम हेरोइन बरामद की है।

एसपी रणधीर कुमार ने बताया कि पकड़े गए कथित नशा तस्करों के खिलाफ थाना कुलगडी, थाना सिटी जीरा, थाना तलवंडी भाई और थाना मक्खू एनडीपीएस एक्ट के तहत मामले दर्ज किए गए हैं और उनसे पूछताछ की जा रही है। जानककारी के अनुसार पकड़ी गई हेरोइन की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लाखों रुपए बताई जाती है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News