पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता, करोड़ों की हेरोइन सहित नशा तस्कर काबू

punjabkesari.in Tuesday, Jun 13, 2023 - 02:49 PM (IST)

नकोदर (पाली) : जालंधर ग्रामीण एस.एस.पी. मुखविंदर सिंह भुल्लर के निर्देशन पर नशे के खिलाफ मुहिम चलाई गई। जिसके तहत थाना सदर नकोदर की पुलिस के हाथ उस समय बड़ी सफलता लगी जब नाकाबंदी के दौरान एक नशा तस्कर को हेरोइन सहित गिरफ्तार किया गया। नाकाबंदी के दौरान कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने एक कार सवार को हेरोइन की खेप के साथ काबू किया। पुलिस द्वारा जब्त की गई हेरोइन की खेप का वजन 6 किलो है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 30 करोड़ रुपए बताई जा रही है।

PunjabKesari

डी.एस.पी. नकोदर हरजिंदर सिंह ने बताया कि सदर थानाध्यक्ष गुरिंदरजीत सिंह नागरा द्वारा पुलिस पार्टी सहित नकोदर-कपूरथला मार्ग स्थित गेट कंग साहिब राय के पास नाकाबंदी की हुई थी। इस दौरान कपूरथला की तरफ से नकोदर की ओर आ रही वर्ना कार को रुकने का इशारा किया तो पुलिस को देखकर कार सवार डर गया और तेज गति से भगाने लगा, कार नाके पर लगे बेरीगेट्स तहस-नहस करते हुए पुलिस को मारने की नीयत से भगाई। इस बीच पुलिस कर्मियों ने भाग कर अपनी जान बचाई। बेकाबू कार आगे जाकर एक पोल से जा टक्कराई। कार सवार व्यक्ति बैग सहित पुल में कूद गया, जिससे उसे काफी चोटें आई हैं। लेकिन सदर थानाध्यक्ष गुरिंदरजीत सिंह नागरा ने साथी कर्मचारियों की मदद से युवक को दबोच लिया।

आरोपी की पहचान गुजराल सिंह उर्फ जोगा पुत्र जोगिंदर सिंह निवासी गांव बूटा थाना सुभानपुर जिला कपूरथला के रूप में हुई। पुलिस पार्टी ने जब बैग की तलाशी ली तो उसमें से 6 किलो हेरोइन से भरा एक लिफाफा बरामद हुआ, इसके साथ ही उसके पास से एक मोबाइल में 3 हजार रुपए नकद मिले। सदर थानाध्यक्ष गुरिंदरजीत सिंह नागरा ने बताया कि गुजराल सिंह उर्फ ​​जोगा को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ सदर नकोदर थाने में 21सी-61-85 एनडीपीएस एक्ट 307, 279, 427, 186, 353 आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया गया है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Recommended News

Related News