जेल में पति को सर्दियों के कपड़े देने आई महिला की शर्मनाक हरकत, रंगे हाथ किया गिरफ्तार
punjabkesari.in Thursday, Oct 27, 2022 - 03:20 PM (IST)

फरीदकोट/ (राजन): मोगा निवासी एक विवाहित को अपने हवालाती पति को सर्दियों के कपड़ों की आड़ में स्थानीय जेल में अफीम देकर जाने की कोशिश उस समय महंगी पड़ गई जब जेल के सुरक्षाकर्मियों ने कपड़े में से अफीम बरामद करके उसे गिरफ्तार किया ।
जेल के सहायक अधीक्षक दविंदर सिंह ने बताया कि जेल में उक्त बस्ती निवासी हवालती बलदेव सिंह उर्फ बाबू पुत्र बलकार सिंह की पत्नी तमन्ना रानी जब सर्दी के कपड़े देने जेल आई तो इन कपड़ों की जांच जब जेल में तैनात सुरक्षाकर्मियों द्वारा की गई तो सफेद कपड़े की बेल्ट के जोड़ में से अफीम बरामद हुई जिसका वजन 1.88 ग्राम पाए जाने पर महिला को गिरफ्तार किया गया। सहायक अधीक्षक ने बताया कि आरोपी व उसके पति हवालती बलदेव सिंह के खिलाफ स्थानीय थाना सिटी में मामला दर्ज कर लिया गया है।