नशे में टुन्न पुलिस कर्मी ने कौंसलर के घर के बाहर किया यह कारनामा, सस्पैंड

punjabkesari.in Thursday, May 19, 2022 - 04:02 PM (IST)

फिल्लौर (भाखड़ी): पंजाब पुलिस अकैडमी में चल रहे ड्रग रैकेट मामले में शामिल अब दागी पुलिस मुलाजिमों के सिर चढ़ कर नशा बोल रहा है। जांच रिपोर्ट में दागी पाए जाने के बावजूद न तो उन पर मुकद्दमा दर्ज किया गया और न ही अभी उनका कोई इलाज शुरू करवाया गया है। आलम यह है कि नशे की ओवरडोज़ के साथ टुन्न सिपाही हरप्रीत सिंह मंगलवार रात पूर्व काऊंसलर के घर के बाहर पहुंच गया, जिसकी लोगों द्वारा वीडियो बना ली गई, को बुधवार को सस्पैंड कर दिया गया। नशे की ओवरडोज़ से एक अन्य हवलदार दयानन्द अस्पताल में जिंदगी-मौत के साथ लड़ाई लड़ रहा है।

इस अकैडमी में तैनात पुलिस मुलाजिम न सिर्फ़ चिट्टे का नशा करते थे, बल्कि अंदर ही इसकी दूसरे पुलिस मुलाजिमों को भी आदत लगा कर इसको बेचने का कारोबार चलाया जा रहा था। इसकी जब उच्च अधिकारियों ने जांच करवाई तो उसमें 8 पुलिस मुलाजिम कथित दोषी पाए गए। स्थानीय पुलिस ने 2 पुलिस मुलाजिमों के विरुद्ध मुकद्दमा दर्ज करके उनको गिरफ़्तार करके जेल भेज दिया है, जबकि दोषी पाए गए अन्य 6 पुलिस मुलाजिम आज भी पहले की तरह खुलेआम घूम रहे हैं, जिनके विरुद्ध कार्रवाई करने संबंधी उच्च अधिकारी डायरैक्टर पुलिस अकैडमी को लिख कर दे चुके हैं।

रिपोर्ट में दोषी पाए गए सिपाही हरप्रीत सिंह के अब नशा सिर चढ़ कर बोल रहा है। बीती रात वह नशे में चूर होकर पूर्व काऊंसलर के घर के बाहर पहुंच गया, जहां उसने नशे में बदतमीज़ी की सभी हदें पार कर दीं। लोगों ने उसकी बदतमीज़ी की वीडियो बना कर उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। आज उस मुलाजिम पर कार्रवाई करते हुए उसे सस्पैंड कर दिया गया। अकैडमी के एक अधिकारी ने अपना नाम न छापने की शर्त पर बताया कि अकैडमी के अंदर हालात ठीक नहीं हैं। अब जब जांच रिपोर्ट के बाद पुलिस बदनामी के डर से उनको इलाज के लिए सैंटर में दाख़िल नहीं करवा रही। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Subhash Kapoor

Recommended News

Related News