नशे में धुत नौजवानों की अस्पताल में गुंडागर्दी, किया यह कारनामा
punjabkesari.in Wednesday, Oct 26, 2022 - 11:41 AM (IST)

लुधियाना (राज): शहर के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल में इन दिनों डाक्टरों के साथ अक्सर बदसलूकी हो रही है। मेडिकल करवाने आने वाले लोग डाक्टरों के साथ दुर्व्यवहार करते हैं। ऐसा ही एक मामला दीवाली की रात को सामने आया जिसमें में मेडिकल करवाने आए 3 युवकों ने वहां तैनात डॉक्टर के साथ मारपीट की और एक डॉक्टर की शर्ट भी फाड़ दी।
मौके पर पहुंची सिविल अस्पताल चौकी की पुलिस ने तीनों आरोपियों को पकड़ लिया। उनके खिलाफ मारपीट और सरकारी ड्यूटी में बाधा डालने का केस दर्ज किया गया है। आरोपी सोहन सिंह, राजवीर सिंह और संदीप हैं। तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
डॉ. चरणकमल (फॉरैंसिक एक्सपर्ट) ने बताया कि वह सिविल अस्पताल में बतौर मेडिकल अधिकारी तैनात हैं। दीवाली की रात को उनकी बतौर नोडल अधिकारी एमरजैंसी के अंदर ड्यूटी थी। रात करीब 12 बजे मेडिकल करवाने के लिए उनके पास उक्त तीनों आरोपी आए थे जिन्होंने शराब पी रखी थी। एमरजैंसी में आकर उक्त आरोपियों ने पहले सिक्योरिटी गार्ड के साथ धक्का-मुक्की की थी और डॉक्टर के रूम जाकर उनके साथ दुर्व्यवहार किया। जब उन्हें इस बात का पता चला तो वह समझाने के लिए गए थे लेकिन आरोपियों ने बात सुनने की बजाए उलटा उनके गले पर हाथ डाल लिया और पहनी हुई शर्ट के बटन तोड़ दिए। इस दौरान आरोपी राजवीर ने उनके हाथ पर दांत काट दिए जिस कारण उनके हाथ से खून निकलने लग गया था। आरोपी संदीप ने हाथ में पहने हुए लोहे के कड़े से उनके टेबल का शीशा भी तोड़ दिया था। आरोपियों ने उन्हें पकड़ कर मारपीट शुरू कर दी थी। इस दौरान पब्लिक ने उन्हें बचाया और चौकी पुलिस ने तीनों आरोपियों को पकड़ लिया। उधर, ए.एस.आई. रजिंदर सिंह का कहना है कि आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। उन्हें अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

राजस्थान के बाद छत्तीसगढ़ पहुंचे नड्डा-शाह, BJP नेताओं संग बैठक कर लिया फीडबैक

CM योगी ने की ‘स्वच्छता श्रमदान’ कार्यक्रम में तैयारियों की समीक्षा, अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

पुलिस ने सिर कटी लाश का 24 घंटे में खोला राज: पति ने सौतेले पुत्रों के साथ मिलकर की थी हत्या; वजह कर देगी हैरान

सारण में ट्रेन से कटकर 65 वर्षीय व्यक्ति की मौत, शव की शिनाख्त में जुटी पुलिस