मजीठा जहरीली शराब कांड में बड़ी कार्रवाई, DSP और SHO पर गिरी गाज

punjabkesari.in Tuesday, May 13, 2025 - 02:46 PM (IST)

अमृतसर- मजीठा में जहरीली शराब कांड में पंजाब सरकार द्वारा बड़ी कार्रवाई करते हुए मजीठा के डी.एस.पी. व एस.एच.ओ. को सस्पेंड किया है। गौरतलब है कि अमृतसर के मजीठा में जहरीली शराब पीने से अब तक 17 लोगों की मौत हुई है। बताया जा रहा है कि मृतक मजीठा के तीन गांवों के रहने वाले हैं। इनमें भंगाली, मरड़ी कलां और थरीएवाल गांवों के लोग शामिल हैं। पंजाब सरकार ने भी इस मामले में बड़ी कार्रवाई की है। 

इस नकली शराब रैकेट के सरगना और मुख्य सप्लायर समेत छह आरोपियों को 7 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान प्रभजीत सिंह, कुलबीर सिंह उर्फ जग्गू, साहिब सिंह उर्फ सराय निवासी मारड़ी कलां, गुरजंट सिंह और निंदर कौर निवासी थीरेंनवाल के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि इस शराब रैकेट के सरगना साहिब सिंह और प्रभजीत सिंह नकली शराब की सप्लाई का मास्टरमाइंड था। गिरफ्तार आरोपी कुलबीर सिंह उर्फ जग्गू मुख्य आरोपी प्रभजीत का भाई है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News