आर्थिक तंगी के चलते एक ओर किसान ने की आत्महत्या

punjabkesari.in Monday, Oct 11, 2021 - 01:38 PM (IST)

नथाना (बज्जोआणियां): गांव भैनी के कर्जे के नीचे दबे एक नौजवान किसान ने आर्थिक तंगी के कारण जहरीली वस्तु निगल कर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली है। भारतीय किसान यूनियन एकता उगराहां गांव भैनी इकाई के प्रधान बूटा सिंह ने जानकारी देते बताया कि नौजवान किसान संदीप सिंह (26) निवासी भैनी जोकि किसानी परिवार के साथ संबंधित था। उन्होंने कहा कि परिवार सिर पर चढ़े कर्जे के कारण पहले ही जमीन बिक चुकी है और अब भी इस परिवार के सिर पर प्राईवेट फाइनेंस कंपनियों और आढतियों का कर्ज चढ़ा हुआ है। कुछ रुपए इधर-उधर से भी उधार लिए हुए हैं। यह किसान परिवार जमीन ठेके पर लेकर अपना गुजारा करता है परन्तु लगातार खेती में घाटा ही पड़ रहा था। पिछले दिनों संदीप सिंह दिल्ली किसान संघर्ष धरने से वापस आया और उसने जहरीली वस्तु निगल ली। उसे तुरंत एक निजी अस्पताल में दाखिल करवाया गया। जहां इलाज दौरान संदीप सिंह की मौत हो गई।

किसान संदीप सिंह अपने पीछे पत्नी और 3 साल का पुत्र मनवीर सिंह के अलावा माता -पिता छोड़ गया है। गांव भैनी इकाई के सैक्रेटरी छिन्दा सिंह और ब्लाक के खजांची जगजीत सिंह ने सरकार से मांग की कि परिवार के सिर पर चढ़ा सारा कर्ज माफ किया जाए और पीड़ित परिवार को मुआवजा देकर परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी भी दी जाए।

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sunita sarangal

Recommended News

Related News