आई.डी.बी.आई. बैंक की हड़ताल के चलते खपतकारों को झेलनी पड़ी परेशानियां

punjabkesari.in Thursday, Aug 09, 2018 - 09:49 PM (IST)

श्री मुक्तसर साहिब (तनेजा): ऑल इंडिया भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (आई.डी.बी.आई.) एसो. द्वारा बैंक का निजीकरण करने के खिलाफ दिए गए  देश व्यापी 2 दिवसीय पूर्ण हड़ताल के आान पर आज स्थानीय आई.डी.बी.आई. बैंक की शाखा समक्ष बैंक कर्मचारियों ने रोष प्रदर्शन कर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।

 हड़ताल में श्री मुक्तसर साहिब, फरीदकोट, मलोट व कोटकपूरा की चारों ब्रांचों के कर्मचारियों ने बड़ी संख्या में भाग लिया। इस मौके वक्ताओं ने बैंक का निजीकरण न करने व अन्य मांगें उठाईं। उन्होंने चेतावनी दी कि जब तक बैंक मुलाजिमों की मांगों को स्वीकार नहीं किया जाता यह संघर्ष जारी रहेगा। उल्लेखनीय है कि बैंक की 2 दिवसीय हड़ताल कारण बैंक खपतकारों को परेशानियों का सामना करना पड़ा जबकि बैंक खपतकार की परेशानियां और भी बढऩे वाली हैं क्योंकि गुरुवार व शुक्रवार बैंक की हड़ताल के बाद दूसरे शनिवार व रविवार की छुट्टी कारण बैंक का कार्य लगातार 4 दिन ठप्प रहेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Des raj

Recommended News

Related News