मशहूर Bollywood Actor की बढ़ी मुश्किलें, Punjab में जारी हो गए Arrest वारंट

punjabkesari.in Thursday, Feb 06, 2025 - 09:03 PM (IST)

लुधियाना(मेहरा): लुधियाना की एक रमनप्रीत कौर अदालत ने बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता सोनू सूद के गिरफ्तारी वारंट जारी किए हैं।अदालत द्वारा सोनू सूद को एक फौजदारी मामले में दायर शिकायत में गवाही के लिए बार-बार समन भेजने के बावजूद अदालत में पेश न होने के चलते उनके गिरफ्तारी वारंट जारी किए गए हैं।

इस संबंध में लुधियाना के ही एक वकील राजेश खन्ना ने मोहित शुक्ला के विरुद्ध धारा 406,420 व 506 आईपीसी  व अन्य धाराओं के तहत एक फौजदारी शिकायत दायर की है,जिसमें उन्होंने कई गंभीर आरोप लगाए हैं और इसी शिकायत में उन्होंने गवाही करवाने के लिए सोनू सूद को बतौर गया अदालत में तलब किया है ,लेकिन अदालत द्वारा सोनू सूद को गवाही के लिए बार-बार समन भेज कर पेश होने के लिए कहा गया बावजूद इसके सोनू सूद उपरोक्त मामले में गवाही देने के लिए अदालत में नहीं आए,जिसके चलते अदालत ने सोनू सूद की गवाही अदालत में सुनिश्चित करने के लिए अब उनके 10 फरवरी के लिए गिरफ्तारी वारंट जारी किए हैं और संबंधित पुलिस स्टेशन ओशिवारा,वेस्ट अंधेरी,मुंबई को उपरोक्त गिरफ्तारी वारंट भेजते हुए सोनू सूद को गिरफ्तार कर अदालत में पेश करने के लिए कहा है। मामले की अगली सुनवाई 10 फरवरी को होगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

VANSH Sharma

Related News