पंजाब बंद के दौरान 16 प्वाइंटों पर रोकी जाएगी ट्रेंने, 163 ट्रेंन रहेगी रद्द, 19 शार्ट टर्मिनेट

punjabkesari.in Sunday, Dec 29, 2024 - 11:11 PM (IST)

लुधियाना ( गौतम ) : सोमवार को पंजाब भर में विभिन्न  किसान संगठनों के तरफ से दी बंद काल को देखते हुए रेल विभाग की तरफ से सुरक्षा को देखते हुए उचित कदम उठाए जा रहे हैं। विभाग के प्रवक्ता के अनुसार इस बंद के दौरान यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखा जाएगा। संगठनों की तरफ से सुबह 7 से लेकर शाम 4 बजे तक बंद की काल दी गई है।

जानकारी के अनुसार फिरोजपुर मंडल में करीब 16 प्वाइंटों पर किसानों की तरफ से धरना प्रदर्शन कर ट्रेनें रोकी जाएगी। आरपीएफ व जीआरपी की तरफ से सुरक्षा को लेकर व्यापक प्रबंध किए गए हैं, ताकि किसी भी तरह की कोई अप्रिय घटना न हो और यात्रियों को कोई नुक्सान न हो। इस दौरान विभाग की तरफ से धरना प्रदर्शन के कारण 163 ट्रेनों को कैंसिल,19 ट्रेनों को शार्ट टर्मिनेट, 15 ट्रेनों को शार्ट ओरिजीनेट, 15 ट्रेनों को विलंब तथा 09 ट्रेनों को रोककर चलाया जाएगा। रोककर चलाए जाने वाले ट्रेनों को ऐसे स्थानों पर रोका जाएगा जहाँ रेलयात्रियों को कोई असुविधा का सामना ना करना पड़े एवं उनको मूलभूत चाय पानी (खान-पान) की सुविधा मिलती रहे। रेलयात्रियों को प्रभावित ट्रेनों की जानकारी मिलती रहे, इसके लिए स्टेशनों पर हेल्प डेस्क की व्यवस्था और पब्लिक एड्रेस सिस्टम के माध्यम से लगातार घोषणा की जाएगी। स्टेशनों पर सभी अधिकारी व व वाणिज्य निरीक्षक अपने मुख्यालय में ही रहेंगे ताकि यात्रियों को सभी सुविधाएं मिल सके। रेलयात्रियों की जानकारी  हेतु ट्रेन रद्दीकरण, शॉर्ट टर्मिनेट, शॉर्ट ओरिजिनेट, डायवर्टेड ट्रेनों की जानकारी बल्क मैसेज के द्वारा भी उपलब्ध कराई जा रही है। मुख्य स्टेशनों पर रेल यात्रियों को रिफंड लेने हेतु अतिरिक्त काउंटरों की व्यवस्था की गई है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News