सर्च ऑपरेशन के दौरान एक गेंद में बंद 30 ग्राम अफीम और कैदी से मोबाइल बरामद

punjabkesari.in Tuesday, Nov 24, 2020 - 05:47 PM (IST)

फिरोजपुर ( कुमार): केंद्रीय जेल फिरोजपुर में से पिछले कुछ समय के दौरान जेल स्टाफ द्वारा तलाशी अभियान के दौरान बड़ी संख्या में कैदियों से मोबाइल फोन बरामद व नशीले पदार्थ बरामद किए जा रहे हैं और  अब  जेल के स्टाफ द्वारा तलाशी अभियान के दौरान 30 ग्राम अफीम और  कैदी से मोबाइल फोन बरामद किया गया है ।

यह जानकारी देते हुए थाना सिटी फिरोजपुर के एएसआई जंगीर सिंह ने बताया के सहायक सुपरडैट केंद्रीय जेल फिरोजपुर सुखवंत सिंह और सावन सिंह ने थाना सिटी फिरोजपुर की पुलिस को लिखती जानकारी भेजते हुए बताया है कि तलाशी के दौरान जेल  के पिछले हिस्से में स्थित बगीची में से एक पीले रंग का गेंद बरामद हुआ और जब गेंद को खोलकर देखा गया तो उसमें से एक लिफाफा मिला जिसमें करीब 30 ग्राम अफीम थी। उन्होंने बताया कि अफीम को कब्जे में लेते हुए पुलिस द्वारा अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी गई है ।

उन्होंने बताया कि जेल प्रशासन द्वारा तलाशी के दौरान कैदी हरप्रीत उर्फ बब्बू से एक मोबाइल फोन( की-पैड) जिसमें बैटरी और सिम भी बरामद हुआ है।उन्होंने बताया कि जब मोबाइल फोन बरामद हुआ तब कैदी हरप्रीत और हवालाती गुरप्रीत सिंह ने जेल वारडर गुरजंट सिंह और गौरव के साथ हाथापाई की और उनसे मोबाइल फोन छीनने की कोशिश की ।उन्होंने बताया कि थाना सिटी फिरोजपुर की पुलिस द्वारा कैदी हरप्रीत और हवालाती  गुरप्रीत सिंह के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tania pathak

Recommended News

Related News