अगर आप भी खरीदना चाहते हैं जमीन तो पढ़ें यह खबर, इस तारीख से शुरू हो रहा e-auction
punjabkesari.in Friday, Oct 14, 2022 - 11:20 AM (IST)

चंडीगढ़: बठिंडा विकास अथॉरिटी (बी.डी.ए.) द्वारा 20 से 31 अक्तूबर तक बठिंडा और अबोहर में स्थित प्रमुख शहरी जायदादों की ई-नीलामी की जाएगी। आवास निर्माण एवं शहरी विकास विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि बठिंडा विकास अथॉरिटी द्वारा 26 रिहायशी प्लॉटों, 24 एस.सी.ओ. साइटों, निरवाणा एस्टेट बठिंडा में 5.72 करोड़ रुपए की आरक्षित कीमत वाली एक स्कूल साइट और अर्बन एस्टेट फेज-2 बठिंडा में 19.40 करोड़ रुपए की आरक्षित कीमत वाली एक मल्टीप्लैक्स साइट की ई-नीलामी की जाएगी।
प्रवक्ता ने बताया कि इन जायदादों का कब्जा सफल बोलीदाताओं को बोली की कुल कीमत का 25 फीसदी का भुगतान करने पर सौंपा जाएगा। बकाया राशि 9.5 फीसदी सालाना ब्याज दर पर किस्तों में भुगतान करनी पड़ेगी। उन्होंने बताया कि ई-नीलामी में हिस्सा लेने के लिए इच्छुक बोलीदाताओं को नीलामी पोर्टल पर साइन-अप करके उपभोक्ता आई.डी. और पासवर्ड प्राप्त करना होगा। इसके उपरांत बोलीदाताओं को नैट बैंकिंग/ डेबिट कार्ड/ क्रेडिट कार्ड/ आर.टी.जी.एस./ एन.ई.एफ.टी. के द्वारा रिफंडेबल/ एडजस्टेबल योग्यता फीस जमा करवानी पड़ेगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here