ध्वनि प्रदूषण कंट्रोल करने को लेकर चुनाव आयोग सख्त, राजनीतिक दलों को 12 नोटिस जारी

punjabkesari.in Tuesday, Feb 15, 2022 - 09:33 AM (IST)

चंडीगढ़ (शर्मा): पंजाब में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर चुनाव प्रचार के दौरान पैदा होने वाले शोर-शराबे के डेसीबल को निर्धारित हद से न बढ़ने देने को यकीनी बनाने के मद्देनजर, मुख्य चुनाव अफसर के दफ्तर ने ध्वनि प्रदूषण की निगरानी करने के लिए पंजाब प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड (पी.पी.सी.बी.) की अलग -अलग टीमें तैनात की गई हैं।

यह भी पढ़ें : साली को उसका पति करता था परेशान, बदला लेने के लिए जीजा ने उठाया यह खौफनाक कदम

मुख्य चुनाव अफसर (सी.ई.ओ.) पंजाब डा. एस. करुणा राजू ने बताया कि भारतीय चुनाव आयोग (ई.सी.आई.) की हिदायतों को लागू करते चुनाव प्रचार के दौरान होने वाले ध्वनि प्रदूषण पर नजर रखने के लिए हर जिले में पी.पी.सी.बी. से एक नोडल अफसर तैनात किया गया है। उन्होंने कहा कि आचार संहिता लागू होने से अब तक अलग-अलग राजनीतिक पार्टियों को ध्वनि प्रदूषण फैलाने के लिए 12 नोटिस जारी किए जा चुके हैं।

यह भी पढ़ें : पंजाब में बनने वाली है डबल इंजन सरकार: मोदी

जानकारी के अनुसार आम आदमी पार्टी को 5 नोटिस, कांग्रेस को 3, अकाली-बसपा को 2, पी.एल.सी.-भाजपा को 1 नोटिस और आजाद उम्मीदवार परमजीत सिंह को एक नोटिस जारी किया गया है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Recommended News

Related News