पंजाब में ED का बड़ा एक्शन, फरीदकोट के बाद अब लुधियाना में भी Raid

punjabkesari.in Friday, Oct 07, 2022 - 04:53 PM (IST)

लुधियाना/फरीदकोट (सेठी, जगतार): एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट (ई.डी) विभाग ने पंजाब के सबसे बड़े शराब कारोबारी व एल - 1 ब्रिंडको सेल्स प्राइवेट लिमिटेड पर एक साथ दबिश दी। दरअसल, ई डी द्वारा पेन इंडिया पर कार्रवाई की जा रही है , जिसमें पंजाब के लुधियाना , फरीदकोट , मानसा भी शामिल है। लुधियाना में एक शराब कंपनी ब्रिंडको सेल्स के गुरदेव नगर गोदाम सहित कार्यालय को कार्रवाई में शामिल किया जा रहा है। ब्रिंडको सेल्स यू.एस.एल का डिस्ट्रीब्यूटर है।

इससे पहले अकाली विधायक के पूर्व विधायक और शराब कारोबारी दीप मलहोत्रा के फरीदकोट स्थित घर में ई.डी. द्वारा छापेमारी की गई। सूत्रों अनुसार यह कार्रवाई इस वर्ष की नई एक्साइज पॉलिसी को लेकर की गई है, वहीं सुनने में यह भी आ रहा है, कि दिल्ली आबकारी नीति घोटाले के सिलसिले में ई.डी ने कई अन्य एल - 1 होल्डर पर भी कार्रवाई करनी है। सूत्रों का कहना है कि इस कंपनी के निदेशक इस घोटाले की जांच के शुरुआती चरण से ही ईडी के निशाने पर हैं, जिसमें दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी एजेंसी के रडार पर हैं। इससे पहले सितंबर के पहले हफ्ते में ई.डी ने पंजाब के आबकारी विभाग के दो वरिष्ठ अधिकारियों पर भी छापेमारी की थी।

 

 

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Recommended News

Related News