Punjab में क्रैशर मालिक के घर ED की छापेमारी, मौके पर BSF के जवान तैनात

punjabkesari.in Wednesday, May 29, 2024 - 02:43 PM (IST)

नंगल : अवैध खनन मामले को लेकर पंजाब में आज ई.डी. की सुबह-सुबह बड़ी कार्रवाई की खबर सामने है। मिली जानकारी के अनुसार उपमंडल नंगल से यहां के गांव नानग्रां सहित विभिन्न गांवों में ई.डी. के रेड पड़ी है। सुबह दिन की शुरूआत होने से पहले ही ई.डी. की टीम नानग्रां में चल रहे क्रैशर मालिक के यहां रेड करने पुहंची। बताया जा रहा है कि इस दौरान ईडी की टीम के हाथ कुछ लगा और न ही इस बारे में फिलहाल कोई जानकारी है।

PunjabKesari

लेकिन ई.डी. की इस रेड के निशाने पर नसीब चंद बताया गया है। इसके अलावा भी कुछ और क्रैशर मालिकों के यहां ईडी की रेड हुई है। रेड के दौरान किसी को भी घर से बाहर अथवा घर के भीतर जाने की अनुमति नहीं दी गई। बीएसएफ के अधिकारी कड़ी निगरानी कर रहे है। मिली जानकारी के अनुसार पंजाब में ई.डी. रूपनगर (रोपड़) जिले में 13 स्थानों पर छापेमारी कर रही हैं। 

PunjabKesari

PunjabKesari

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News