पंजाब-हरियाणा के कई ठिकानों पर ED की छापेमारी, मचा हड़कंप

punjabkesari.in Friday, Jul 11, 2025 - 05:10 PM (IST)

पंजाब डेस्कः पंजाब-हरियाणा से बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, यहां ई.डी. (इन्फोर्समेंट डायरेक्टोरेट) ने  शुक्रवार को दोनों राज्यों के कई इलाकों में रेड की, जिससे हर तरफ भगदड़ मच गई। बताया जा रहा है कि उक्त छापेमारी  इस साल अमेरिका द्वारा डिपोर्ट किए गए अवैध भारतीय प्रवासियों से जुड़े ‘डंकी रूट’ मामले की मनी लॉन्ड्रिंग जांच के सिलसिले में की जा रही है। इनमें अमृतसर, संगरूर, पटियाला, मोगा समेत दोनों राज्यों के कई शहर शामिल हैं।

जानकारी के अनुसार, पंजाब के मानसा और हरियाणा के कुरुक्षेत्र व करनाल में कुल 7 स्थानों पर प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (PMLA) के तहत तलाशी अभियान चलाया गया। यह छापेमारी 9 जुलाई को दोनों राज्यों में की गई कार्रवाई में मिले सुरागों के आधार पर की गई। ईडी ने बताया कि 9 जुलाई को की गई छापेमारी के दौरान 30 असली पासपोर्ट बरामद किए गए थे। साथ ही, उन एजेंटों और इमीग्रेशन एजेंसियों की पहचान भी हुई है जो भारतीयों को 'डंकी रूट' के जरिए  अमेरिका जैसे देशों में गैर-कानूनी रूप से भेजने का कारोबार चला रहे थे।

ईडी की जांच में यह सामने आया है कि ट्रैवल एजेंटों और दलालों ने अमेरिका जाने के इच्छुक लोगों को कानूनी तरीके से भेजने का झांसा देकर ठगी का शिकार बनाया। इन एजेंटों ने लोगों को खतरनाक जंगलों और कई देशों की सीमाएं पार कराते हुए 'डंकी रूट' (अवैध रास्ता) से अमेरिका पहुंचाने की साजिश रची। ईडी सूत्रों के अनुसार, मानव तस्करों ने भारत से बाहर गैर-कानूनी रास्ते तैयार करने के लिए माफिया और तस्करों के साथ मिलीभगत की थी। ईडी की जांच अब उन सभी एजेंटों और नेटवर्क पर केंद्रित है जो इस रैकेट में शामिल हैं और भारतीय युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। यह कार्रवाई न केवल एक बड़े रैकेट को उजागर करती है, बल्कि यह भी दिखाती है कि ‘डंकी रूट’ अब सिर्फ एक शब्द नहीं, बल्कि एक संगठित अवैध कारोबार बन चुका है, जिससे सैकड़ों परिवार प्रभावित हो रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News