पंजाब के सरकारी स्कूल में बड़ी लापरवाही, शिक्षा विभाग ने की सख्त कार्रवाई

punjabkesari.in Friday, Nov 08, 2024 - 04:05 PM (IST)

पटियाला: ब्लॉक राजपुरा के एक सरकारी स्कूल में मंगलवार को डायरेक्टर स्कूल एजुकेशन की टीम के निरीक्षण के दौरान स्कूल प्रबंधन की गंभीर लापरवाही सामने आने पर सख्त कार्रवाई की गई। दरअसल इस निरीक्षण के दौरान बच्चों की शिक्षा का स्तर काफी निम्न पाया गया। नोटिफिकेशन में कहा गया है कि श्री राम दास, ई.टी.टी. शिक्षक द्वारा बच्चों की पढ़ाई पर ध्यान नहीं दिया जाता। उन्हें बच्चों को पढ़ाने में कोई रुचि नहीं है और बाल संरक्षण दिशानिर्देशों का पालन नहीं किया जा रहा है।

इसके चलते शिक्षक को लापरवाही और कारगुजारी में कमियों के लिए तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। निदेशक ने कहा कि सरकारी आदेशों का उल्लंघन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और मामले की जांच जारी रहेगी। हरप्रीत कौर, पी.सी.एस., डायरेक्टर स्कल एजुकेशन ने कहा कि इस कार्रवाई के साथ अन्य अध्यापकों को भी सबक मिलेगा। उन्होंने कहा कि छात्रों की शिक्षा और सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जाएगा।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News