शिक्षा विभाग : पंजाब भर से 50 टीचर जाएंगे अहमदाबाद, इस कार्यक्रम में लेंगे भाग
punjabkesari.in Friday, Aug 25, 2023 - 07:06 PM (IST)

चंडीगढ़ : शिक्षा विभाग द्वारा पंजाब भर के विभिन्न स्कूलों से 50 मुख्याध्यापक व मुख्य अध्यापिकाओं को अहमदाबाद भेजा जा रहा है। दरअसल अहमदाबाद में एक ट्रेनिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया है, जिसमें ये टीचर भाग लेंगे। यह ट्रेनिंग कार्यक्रम 28 अगस्त से 1 सितम्बर के बीच इंडियन इंस्टीच्यूट आफ मैनेजमैंट अहमदाबाद में रखा गया है, जिसमें पंजाब भर के विभिन्न स्कूलों से लगभग 50 हैड टीचर भाग लेंगे। जिन टीचरों को इस ट्रेनिंग के लिए चुना गया है, उनके नाम व स्कूलों की लिस्ट निम्न है।