Punjab : School की सेटिंग से चल रहा था Book Store, शिक्षा विभाग की रेड से मचा हड़कंप

punjabkesari.in Saturday, Apr 26, 2025 - 02:10 PM (IST)

मानसा : शहर में एक बुक स्टोर पर छापेमारी की खबर मिली है। जानकारी के मुताबिक, बुक स्टोर महंगे दामों पर किताबे बेच रहा था। बताया जा रहा है कि, एक प्राइवेट स्कूल की ओर से अनाधिकृत रूप में बुक स्टोर खोलकर महंगे दाम पर किताबें बेचने की शिकायत मिलने के बाद देर शाम शिक्षा विभाग की ओर से छापेमारी की गई। इस दौरान हड़कंप पहुंच गया।

आपको बता दें कि, शहर के सिरसा रोड पर श्री चैतन्य स्कूल की ओर से खोखर रोड पर एक स्टोर खोलकर किताबें भेजी जा रही थी। शिक्षा विभाग को स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के परिजनों की ओर से शिकायत देकर बताया गया था कि इस स्टोर पर दूसरे स्टोर के मुकाबले महंगे दाम पर किताबें बेचकर उनकी आर्थिक रूप में लूट की जा रही है। इसके बाद डिप्टी डी.ई.ओ. मदनलाल कटारिया, परमजीत सिंह और तहसीलदार अमरजीत सिंह ने पुलिस पार्टी को साथ लेकर बुक स्टोर पर छापेमारी की गई की गई। 

इस दौरान वहां किताबें खरीदने के लिए परिजनों की लंबी लाइन लगी हुई थी और कुछ समय के बाद ही स्टोर को खाली कर दिया गया। डिप्टी डी.ई.ओ. मदनलाल कटारिया ने बताया कि स्कूल की ओर से किताबें बेचने के लिए 3 बुक स्टोर निर्धारित करने होते हैं जिनका नाम भी सार्वजनिक करना होता है। शिक्षा अधिकारी कटारिया ने बताया की स्कूल की ओर से अनअधिकृत रूप में किताबें बेची जा रही थी। इस पर कार्रवाई करते इसकी रिपोर्ट डी.पी.आई. स्कूल और डिप्टी कमिश्नर को भेज दी गई। रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News