लुधियाना में शिक्षा मंत्री बैंस ने फहराया तिरंगा, कही ये बड़ी बातें
punjabkesari.in Tuesday, Aug 15, 2023 - 02:53 PM (IST)

लुधियाना: लुधियाना में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। कैबिनेट मंत्री हरजोत सिंह बैंस एस.सी.डी. कॉलेज मैदान में तिरंगा फहराने की रस्म अदा की गई। उनके साथ लुधियाना की डिप्टी कमिश्नर सुरभि मलिक और पुलिस कमिश्नर मनदीप सिंह सिद्धू भी मौजूद थे। इस जिला स्तरीय कार्यक्रम के दौरान मंत्री हरजोत सिंह बैंस और जिला प्रशासन की ओर से दिव्यांगों को ट्राइसाइकिल वितरित किए गए। इस मौके पर मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने कहा कि सरकार देश के उज्जवल भविष्य के लिए लगातार स्कूलों को अपग्रेड कर रही है। पंजाब में 117 स्कूल ऑफ एमिनेंस बनाए जा रहे हैं। लुधियाना को 16 प्रतिष्ठित स्कूल मिले हैं।
उन्होंने कहा कि सरकार का फोकस राज्य में स्वास्थ्य, शिक्षा और रोजगार पर है। सरकारी स्कूलों में अब सफाईकर्मी, चौकीदार और सुरक्षाकर्मियों की नियुक्ति किए जाएंगे। सरकारी स्कूल के शिक्षकों को प्रशिक्षण के लिए विदेश भेजा जा रहा है। सरकार बनने के बाद से अब तक 30 हजार युवाओं को सरकारी नौकरी दी जा चुकी हैं। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार ने लोगों को मुफ्त बिजली देने का अपना वादा पूरा किया है। उन्होंने 2 महीनों में 600 यूनिट मुफ्त बिजली देकर आम लोगों को बड़ी राहत दी है। किसानों को खेती के लिए लगातार बिजली उपलब्ध करवाई जा रही है।
पहले की सरकारों में बिजली के लिए कोयला खत्म हो जाता था, लेकिन आम आदमी पार्टी की सरकार 45 दिन के स्टॉक से चल रही है। उन्होंने कहा कि राज्य में 650 से ज्यादा मोहल्ला क्लीनिक खोले गए हैं ताकि लोग अपने स्वास्थ्य का ख्याल रख सकें। इन क्लीनिकों में 80 तरह की दवाइयां मुफ्त दी जाती हैं। सभी टेस्ट निःशुल्क किए जाते हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here