शिक्षा प्रोवाइडर अध्यापक यूनियन ने पंजाब सरकार का फूंका पुतला

punjabkesari.in Thursday, Sep 06, 2018 - 01:17 AM (IST)

पठानकोट (शारदा, आदित्य): शिक्षा प्रोवाइडर अध्यापक यूनियन ने 2 महीने से वेतन नहीं मिलने के विरोध में आज पंजाब सरकार विरुद्ध मोर्चा खोलते हुए स्थानीय शिमला पहाड़ी में पुतला फूंका और रोष प्रदर्शन किया जिसकी अगुवाई परमवीर सिंह ने की। प्रदर्शनकारियों ने जमकर कांग्रेस सरकार विरुद्ध नारेबाजी की। परमवीर सिंह ने कहा कि एक ओर जहां सरकार व विभाग अध्यापक दिवस मना रहा है वहीं दूसरी ओर शिक्षा प्रोवाइडर अध्यापकों को 2 महीनों से वेतन तक नहीं मिले। वहीं 14 साल से शिक्षा विभाग में कार्यरत होने के बावजूद आज तक रैगुलर नहीं किया है। उन्होंने बताया कि शिक्षा प्रोवाइडरों ने सरकार व शिक्षा विभाग के अडिय़ल रवैये से खिन्न होकर आज अध्यापक दिवस को काले दिवस के रूप में मनाया। 

उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने विधानसभा चुनावों से पहले वायदा किया था कि कांग्रेस सरकार बनते ही पहल के आधार पर शिक्षा प्रोवाइडरों को रैगुलर कर दिया जाएगा जिसे आज तक पूरा नहीं किया गया है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर सरकार ने उनकी मांगें नहीं मानीं तो आगामी समय में विधायकों का घेराव किया जाएगा। इस दौरान शाम लाल, मुनीष, संदीप, ओंकार, योगेश्वर, राजेश, निशा, मीना, कविता, संतोष, पवनप्रीत कौर, हरप्रीत कौर, डौली, मोनिका, सोनाक्षी आदि उपस्थित थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Des raj

Recommended News

Related News