शराब के नशे में धुत्त बड़े भाई ने चाकू घोंपकर छोटे भाई को उतारा मौत के घाट
punjabkesari.in Tuesday, Aug 04, 2020 - 01:29 PM (IST)
श्री मुक्तसर साहिब (ऋणी, पवन): स्थानीय फैक्ट्री रोड पर बड़े भाई द्वारा छोटे भाई के कत्ल करने का मामला सामने आया है। प्राप्त जानकारी अनुसार फैक्ट्री रोड निवासी करन कुमार, महेश और चिंकी एक ही घर में रहते थे।
मृतक की पत्नी अनुसार बड़ा भाई महेश और चिंकी शराब के नशे में धुत्त होने के बाद किसी बात को लेकर आपस में हाथापाई हो गई, इस पर जब कर्ण उनको छुड़ाने गया तो कथित तौर पर महेश ने उस पर चाकू के साथ वार कर दिया। उसने चिंकी पर भी चाकू से वार किया। शोर पड़ने के बाद मोहल्ला निवासियों ने दोनों को घायल होने पर सरकारी अस्पताल पहुंचाया, जहां कर्ण कुमार की मौत हो गई। पुलिस इस मामले में जांच कर रही है। बड़ा भाई महेश अभी मौके से फ़रार हो गया है।