लुधियाना में सैर के लिए निकले बुजुर्ग को बंधक बना लूटा, जांच में जुटी पुलिस
punjabkesari.in Saturday, Jul 17, 2021 - 01:04 PM (IST)

लुधियाना(ऋषि): लुधियाना के एसबीएस नगर से एक वारदात का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार यहां के रहने वाले परमजीत सिंह सुबह सैर करने के लिए निकले थे। 74 साल के बुजुर्ग परमजीत सिंह शुक्रवार को जब अपने घर से निकल रहे थे तो चार युवक उन पर हमला करते हुए घर में घुस गए।
घर में घुस कर उन्होंने बुजुर्ग को बंधक बनाकर लूट की वारदात को अंजाम दिया। मिली जानकारी के अनुसार चोर 50 हजार रूपए की नकदी, मोबाइल फोन, कार की चाबी/ कैमरे का डीवीआर उठाकर फरार हो गए। फिलहाल इस बारे में पुलिस को सूचना दे दी है, मामले की जांच जारी है।