चुनाव आयोग ने परनीत कौर को बुलेटप्रूफ गाड़ी के इस्तेमाल की इजाजत दी

punjabkesari.in Tuesday, Apr 02, 2019 - 09:47 PM (IST)

चंडीगढ़: चुनाव आयोग ने पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रणीत कौर को चुनाव प्रचार के दौरान बुलेटप्रूफ गाड़ी का इस्तेमाल करने की इजाजत दे दी। पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी एस करूणा राजू ने कहा कि चुनाव आयोग ने कौर को बुलेटप्रूफ गाड़ी का इस्तेमाल करने की इजाजत दे दी। 

उन्होंने कहा, ‘‘आयोग ने आदर्श आचार संहिता की नियमावली के मुताबिक यह इजाजत दी है, जिसके तहत सुरक्षा एजेंसियों द्वारा आकलन करने के बाद एक व्यक्ति को सुरक्षा की ²ष्टि से अपनी यात्रा बुलेटप्रूफ गाड़ी में करने की जरूरत होती है। सरकार व्यक्ति को एक ही ऐसी गाड़ी मुहैया करा सकती है जिसके लिए ईंधन का खर्च वही व्यक्ति उठाएगा। उन्होंने एक विज्ञप्ति में कहा कि गाड़ी में व्यक्ति के निजी चिकित्सा कर्मी के अलावा किसी भी राजनेता या कार्यकत्र्ता को बैठने की इजाजत नहीं होती है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Recommended News

Related News