चुनाव आयोग ने कांग्रेस प्रत्याशी बलविंदर धालीवाल को नोटिस किया जारी

punjabkesari.in Monday, Oct 21, 2019 - 02:44 PM (IST)

फगवाड़ा: आचार संहिता के उल्लंघन के लिए चुनाव आयोग ने कांग्रेस प्रत्याशी बलविंदर सिंह धालीवाल को नोटिस जारी किया है। बताया जा रहा है कि धालीवाल ने वोट पोल के समय अपनी पार्टी के चुनाव निशान का एक मफलर पहन रखा था तथा वो ऐसे ही अपना वोट कास्ट करने चले गए। जिसके बाद एस.डी.एम. फगवाड़ा में इस बाबत संज्ञान लिया है और उन्हें नोटिस जारी कर दिया है।

गौरतलब है कि फगवाड़ा सीट एस.सी रिजर्व सीट है और यहां से सोमप्रकाश के भाजपा सांसद बन जाने के बाद ये सीट खाली हो गई थी और यहां पर भाजपा प्रत्याशी राजेश बाघा और कांग्रेस के बलविंदर सिंह धालीवाल के बीच कड़ा मुकाबला है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Related News