पंजाब मतदान 2022: चुनाव आयोग ऐसे रखेंगे सभी पोलिंग स्टेशनों पर नजर
punjabkesari.in Saturday, Feb 19, 2022 - 05:56 PM (IST)

लुधियाना (हितेश): पंजाब में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर जिला प्रशासन द्वारा सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं जिसके तहत जहां सुरक्षा के लिए अर्द्धसैनिक बलों की तैनाती की गई है वहीं, कोड ऑफ कन्डक्ट के नियमों का पालन यकीनी बनाने के लिए माइक्रो ऑब्जर्वर लगाए गए हैं। इसके अलावा वेब कास्टिंग के जरिए सभी पोलिंग स्टेशन चुनाव आयोग के रडार पर रहेंगे जिससे वहां होने वाली गतिविधियों पर नजर रखी जा जाएगी।
यह भी पढ़ें : बड़ी खबर : चुनावों से पहले कांग्रेस हाईकमान मे काटा अब इस विधायक का पत्ता
मिली जानकारी के मुताबिक अगर सियासी पार्टियों के बूथ पोलिंग स्टेशन से उचित दूरी पर न हुए या पोलिंग स्टेशन के बाहर जरूरत से ज्यादा भीड़ देखने को मिली तो सीधा चुनाव आयोग से सीधा रिटर्निग ऑफिसर या पुलिस अधिकारी को कार्रवाई करने के निर्देश दिए जा सकते हैं।
यह भी पढ़ें : जिले के सभी 14 विधायक मैदान में, आज EVM में कैद होगा सियासी भविष्य
सेक्टर ऑफिसर के साथ रहेगी वीडियोग्राफी टीम
चुनाव आयोग द्वारा पोलिंग स्टेशन पर ईवीएम मशीन, खाना, फॉर्म आदि मुहैया करवाने के लिए सेक्टर ऑफिसर की नियुक्ति की गई है। उसके साथ वीडियोग्राफी टीम रहेगी जो मूवमेंट के दौरान किसी तरह के नियमों के उल्लंघन की रिकॉर्डिंग करने के अलावा कंट्रोल रूम को सूचित करेगी।
यह भी पढ़ेंः पंजाब विधान सभा चुनावः उम्मीदवार हैं, मगर खुद को नहीं डाल पाएंगे वोट
20 फीसदी अतिरिक्त ईवीएम मशीन व वीवीपेट का किया गया है इंतजाम
ईवीएम मशीन व वीवीपेट में किसी तरह की खराबी होने की समस्या का तुरंत समाधान करने के लिए चुनाव आयोग द्वारा सभी विधानसभा सीट पर 20 फीसदी अतिरिक्त ईवीएम मशीन व वीवीपेट का इंतजाम किया गया है जिसे शिकायत मिलने पर पोलिंग स्टेशन पहुंचाने की जिम्मेदारी सेक्टर ऑफिसर की होगी
यह भी पढ़ें : पंजाब विधान सभा चुनावः CM चन्नी व सिद्धू मूसेवाला के खिलाफ पर्चा दर्ज
यह भी किए गए हैं इंतजाम
- 80 वर्ष की आयु से ज्यादा व दिव्यांग वोटरों को मिलेंगी पिक एंड ड्रॉप की सुविधा
- हरेक विधानसभा सीट पर महिलाओं व दिव्यांग स्टाफ के कंट्रोल में होगा एक-एक पोलिंग स्टेशन
- मॉडल पोलिंग स्टेशन पर होगा रेड कार्पेट वेलकम
- सेल्फी प्वाइंट भी बनाए जाएंगे
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here